बयान में कहा गया कि जी-20 ग्रुप के नेताओं ने विश्व भर में सभी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। जी-20 सदस्य आतंकवाद पर हमला करने, आतंकवाद के पूंजी समर्थन पर प्रहार करने पर एकमत हुए। क्रूर आतंकी हमले से जी-20 सदस्य आपस में सुरक्षा सहयोग करने और जनता की सुरक्षा की रक्षा करने का संकल्पबद्ध हैं।
दो दिवसीय जी-20 ग्रुप का शिखर सम्मेलन 7 जुलाई को हैम्बर्ग में उद्घाटित हुआ। मौजूदा शिखर सम्मेलन की थीम"अंतर्संबंधित दुनिया की स्थापना"है , जिसके मुख्य विषयों में भूमंडलीय आर्थिक स्थिति, व्यापार बैंकिंग और कर, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल तकनीक, शरणार्थी और आप्रवासी मामला आदि शामिल हैं।
(श्याओ थांग)