जी-20 बयान में आतंक विरोधी सहयोग की मज़बूती
  2017-07-08 16:40:40  cri
जी-20 ग्रुप के नेताओं ने 7 जुलाई को जर्मनी के हैम्बर्ग में बयान जारी कर कहा कि जी-20 के सदस्य लगातार आतंक विरोधी सहयोग मज़बूत करेंगे। इसमें अंतरराष्ट्रीय आतंक विरोधी वचन, आतंक विरोधी से जुड़ी खुफिया सूचनाओं के आदान प्रदान और साझा करना, आतंकवाद के पूंजी समर्थन पर हमला करना और इन्टरनेट के प्रयोग से आतंकी गतिविधि करने पर प्रहार करना आदि शामिल है। 

बयान में कहा गया कि जी-20 ग्रुप के नेताओं ने विश्व भर में सभी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। जी-20 सदस्य आतंकवाद पर हमला करने, आतंकवाद के पूंजी समर्थन पर प्रहार करने पर एकमत हुए। क्रूर आतंकी हमले से जी-20 सदस्य आपस में सुरक्षा सहयोग करने और जनता की सुरक्षा की रक्षा करने का संकल्पबद्ध हैं।

दो दिवसीय जी-20 ग्रुप का शिखर सम्मेलन 7 जुलाई को हैम्बर्ग में उद्घाटित हुआ। मौजूदा शिखर सम्मेलन की थीम"अंतर्संबंधित दुनिया की स्थापना"है , जिसके मुख्य विषयों में भूमंडलीय आर्थिक स्थिति, व्यापार बैंकिंग और कर, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल तकनीक, शरणार्थी और आप्रवासी मामला आदि शामिल हैं।

(श्याओ थांग)