अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प तथा रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने 7 जुलाई को हैम्बर्ग में वार्ता की । इस के बाद दोनों ने एलान किया कि अमेरिका, रूस और सीरिया ने सीरिया के दक्षिण पश्चिमी भाग में युद्धविराम होने पर समझौता संपन्न किया ।
यह दोनों राष्ट्रपतियों के बीच पहली वार्ता रही । अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि दोनों नेताओं ने सीरिया के सवाल पर विचार विमर्श किया और अमेरिका, रूस और सीरिया ने युद्धविराम के सवाल पर समझौता संपन्न किया है । टिलरसन ने कहा कि समझौता संपन्न होने से यह साबित है कि अमेरिका और रूस सीरिया के सवाल पर सहयोग कर सकते हैं ।
उधर मीडिया ने रूसी विदेश मंत्री के हवाले से कहा कि युद्धविराम 9 जुलाई से शुरू होगा और इस क्षेत्र में सभी दलों से युद्धविराम समझौते का पालन करने की मांग की गयी है । समझौते के कार्यांवयन का निरीक्षण भी किया जाएगा ।
रूस की समाचार एजेंसी के अनुसार अमेरिका और रूस के राष्ट्रपतियों ने वार्ता में यूक्रेन की स्थिति, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और साइबर सुरक्षा आदि के मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया ।
( हूमिन )