चीन के छिंगहाई प्रांत के ह्वांगनान प्रिफेक्चर में आयोजित द्वितीय यातुन कला उत्सव में 15 कला मंडलियों ने तिब्बती ओपेरा का शानदार प्रदर्शन किया ।
संयुक्त राष्ट्र के यूनेस्को ने वर्ष 2009 में तिब्बती ओपेरा को अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की नामसूची में शामिल कराया । वर्तमान कला उत्सव में तिब्बती क्षेत्रों की कुल 15 कला मंडलियों ने सोंग्जान गेम्बो आदि तिब्बती ओपेरा का प्रदर्शन किया ।
छिंगहाई प्रांत के रेकोंग क्षेत्र में यातुन कला उत्सव चलाने का लम्बा इतिहास है । स्थानीय सरकार की सांस्कृतिक आदान प्रदान के जरिये रंगबिरंगी लोक संस्कृति का प्रदर्शन और तिब्बती ओपेरा का संरक्षण करने की योजना बनी हुई है ।
( हूमिन )