खबरें मिली हैं कि मौजूदा समय में विश्व में सबसे गंभीर प्रदूषण से ग्रस्त पांच में तीन शहर दक्षिण एशिया के हैं जिनमें काठमांडू की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है ।
नमबीयो वेबसाइट ने विश्व चिकित्सा संगठन के हवाले से विश्व में 269 शहरों की प्रदूषण स्थितियों की जानकारी दी है । उसके मुताबिक अफ्रीका के घाना की राजधानी एक्करा में प्रदूषण विश्व में सबसे ज्यादा गंभीर है जबकि न्यूज़ीलैंड की राजधानी वेलिंगटन की स्थिति सबसे अच्छी है । लेकिन काठमांडू में PM 2.5 ज्यादा होने की रिपोर्ट बतायी गयी है ।
नेपाली सरकार कहा कहना है कि मोटर गाड़ियों की संख्या के बढ़ने के कारण हवा प्रदूषण गंभीर बनने लगा है । इसके साथ ही पानी के प्रदूषण को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता है । नव नेपाली सरकार का कहना है कि वह वातावरण संरक्षण पर ज्यादा ध्यान देगा ।
( हूमिन )