इजराइल दौरे पर भारतीय प्रधानमंत्री मोदी
  2017-07-06 16:06:15  cri
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने 5 जुलाई को यात्रा पर आए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सिलसिलेवार सहयोगी संधियों पर हस्ताक्षर किए। यह पिछले 70 सालों में भारतीय प्रधानमंत्री की पहली इजराइल यात्रा है। दोनों पक्षों ने हाथ मिलाकर आतंकवाद पर हमला करने की बात कही।

मोदी ने 4 जुलाई को इजराइल पहुंचकर अपनी तीन दिवसीय यात्रा शुरु की। साल 1948 में इजराइल की स्थापना के बाद वे इस देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। इजराइल सरकारी न्यूज़ कार्यालय के अनुसार नेतनयाहू और मोदी ने मुख्य तौर पर आतंकवाद पर हमला करने और नेटवर्क सुरक्षा को बनाए रखने पर विचार विमर्श किया। दोनों पक्षों ने कृषि, जल संसाधन, सृजन, विनिर्माण और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों से जुड़े 7 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

मोदी और नेतनयाहू ने एक संयुक्त बयान में कहा कि भारत की अर्थतंत्र का तेज़ विकास हो रहा है, जिसके पास बड़ा बाज़ार, समृद्ध मानव शक्ति, बौद्धिक संसाधन उपलब्ध है। वहीं इजराइल उच्च और नयी तकनीक के क्षेत्र में विश्व में प्रगतिशील है। दोनों देशों के बीच सहयोग करने की श्रेष्ठताएं मौजूद हैं और वे कृषि, जल संसाधन, सुरक्षा और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में विकास को आगे बढ़ाएंगे।

(श्याओ थांग)