भारत के गुजरात में बारिश के चलते कम से कम 31 लोग मारे गए, इसके साथ ही लोगों के घर और मार्ग भी नष्ट हो गए हैं।
गुजरात के संबंधित अधिकारी ने कहा कि मानसून की वजह से गुजरात में अब तक 31 लोग मारे गए। भारतीय नेशनल रिस्पांस सेंटर के अनुसार, इस जून की शुरूआत से गुजरात के कई जलाशयों और नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ा, कुछ जलाशयों में जल स्तर अधिकतम सीमा से ऊपर पहुंच चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने कुछ इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वे जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य और महामारी की रोकथाम के लिए काम शुरू करेंगे।
(मीरा)