स्थानीय समयानुसार 5 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और जर्मन चांसलर एंजला मर्केल के साथ बर्लिन चिड़ियाघर के पांडा संग्रहालय की शुरूआत रस्म में भाग लिया। चीन के छंगतू शहर के पांडा रिसर्च केंद्र से आए दो पांडा मंगमंग और च्योछिंग जर्मनी में अपने नये घर में 15 साल तक रहेंगे।
शी चिनफिंग ने इस मौके पर कहा कि आशा है कि ये दो पांडा जल्द ही यहां के जीवन से तालमेल बिठा सकेंगे। और कोई न कोई दिन वे छोटे पांडा का जन्म देकर बर्लिन की जनता को खुशी देंगे। इस वर्ष चीन-जर्मनी के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 45वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर चीन-जर्मनी के बीच पांडा की रक्षा व अध्ययन सहयोग करना बहुत महत्वपूर्ण है। आशा है कि मंगमंग व च्योछिंग के आने से दोनों देशों की दूरी कम की जा सकेगी। वे दोनों देशों की जनता के बीच मित्रता को बढ़ाने के नये दूत बन सकेंगे।
चंद्रिमा