चीनी राष्ट्रपति की जर्मन चांसलर के साथ भेंटवार्ता हुई
  2017-07-05 15:59:06  cri
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने 4 जुलाई को बर्लिन में जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से भेंट की । दोनों पक्षों ने समान हित वाले सवालों पर विचारों का आदान प्रदान किया ।

शी चिनफींग ने आशा जतायी कि उनकी यात्रा से चीन-जर्मनी पूर्ण रणनीतिक साझेदार संबंधों को बढ़ावा मिलेगा । चीन जर्मन कारोबारों के एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण में भाग लेने का स्वागत करता है । शी चिनफींग ने जोर देकर कहा कि चीन और यूरोप विश्व में दो प्रमुख शक्तियां हैं । चीन यूरोपीय संघ की एकता, सुस्थिरता, समृद्धि व खुलेपन का समर्थन करता है । आशा है कि जर्मनी अपने नेतृत्वकारी बल के जरिये चीन और यूरोप के बीच संबंधों को उन्नत स्तर पर पहुंचाने का प्रयास करेगा ।

एंजेला मार्केल ने शी चिनफींग की यात्रा का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि जर्मनी और चीन के बीच संबंधों का अच्छी तरह विकास हो रहा है । जर्मनी चीन और यूरोप के बीच संबंधों के विकास में मदद देने को तैयार है । जर्मनी अंतर्राष्ट्रीय मामले में चीन की महत्वपूर्ण भूमिका को महत्व देता है ।

दोनों नेताओं ने समान हित वाले सवालों पर विचारों का आदान-प्रदान किया ।

( हूमिन )