चीन व रस के राष्ट्रपतियों ने साथ-साथ विभिन्न जगतों से भेंट की
  2017-07-05 15:57:03  cri

रूस की यात्रा कर रहे चीनी राष्ट्रपति शी चिनफींग ने 4 जुलाई को मॉस्को में राष्ट्रपति पुतिन के साथ-साथ चीन-रूस मैत्री संघ, शांति व विकास कमेटी, मीडिया और कारोबारों के प्रतिनिधियों से भेंट की ।

शी चिनफींग ने कहा कि चीन-रूस संबंध बड़े व पड़ोसी देशों के बीच संबंधों का आदर्श माना जाता है । बाहरी स्थितियों में किसी भी तरह के परिवर्तन होने पर भी चीन-रूस संबंधों का विकास करने की कल्पना नहीं बदलेगी । चीन और रूस के बीच आपसी लाभ और उभय जीत का मुख्य रूझान जारी रहेगा ।

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि नागरिक आवाजाहियों से रूस और चीन के बीच संबंधों व सहयोग को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की जा रही है । राष्ट्रपति शी चिनफींग की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच अनेक सहयोग समझौते संपन्न हुए हैं । दोनों देशों की सरकारों और समाज को इन समझौतों का कार्यांवयन करने की कोशिश करनी चाहिये ।

( हूमिन )