अफ़गानिस्तान समेत 5 देश"लापीस लाजुली कॉरिडोर"संधि पर हस्ताक्षर करेंगे
  2017-07-05 14:47:17  cri
《डेली आउटलुक अफगानिस्तान》की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफ़गान वित्त मंत्री एक्लिल अहमद हाकिमी ने जॉर्जिया की यात्रा के दौरान जॉर्जिया, तुर्कमानिस्तान, अज़रबैजान और तुर्की चार देशों के अधिकारियों के साथ वार्ता की। पाँच देशों ने"लापीस लाजुली कॉरिडोर"संधि पर हस्ताक्षर करने की सहमति जताई। यह संधि यूरोप का वस्तुओं के निर्यात से जुड़ी है। वर्तमान में संबंधित दस्तावेज़ की तैयारी पूरी हो गई और इस पर हस्ताक्षर किए जाने बाकी है।

लापीस लाजुली कॉरिडोर के मुताबिक अफ़गानिस्तान, तुर्कमानिस्तान, अज़रबैजान, जॉर्जिया और तुर्की चारों देशों में रेल नेटवर्क और सड़क नेटवर्क वाली प्रणाली स्थापित की जाएगी। यह कॉरिडोर दक्षिण एशियाई देशों, मध्य एशिया, काकेशस क्षेत्र और यूरोपीय देशों को जोड़ेगा, जिससे मालों के परिवहन करने के समय में भारी कटौती होगी।

(श्याओ थांग)