चीनी राष्ट्राध्यक्ष की जर्मनी की राजकीय यात्रा शुरू
  2017-07-05 10:41:13  cri

4 जुलाई को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग बर्लिन पहुंचकर जर्मनी की राजकीय यात्रा शुरू की।

जैसे ही शी चिनफिंग के विशेष विमान ने जर्मनी में प्रवेश किया, तब जर्मन वायु सेना के 2 लड़ाई विमानों ने रक्षा के लिए उड़ान भरी। जर्मनी पहुंचने के बाद शी चिनफिंग ने कहा कि चीन व जर्मनी के बीच राजनयिक संबंध स्थापना के पिछले 45 सालों में दोनों ने समानता व आपसी सम्मान, सहयोग व समान उदार की भावना से विभिन्न क्षेत्रों में यथार्थ सहयोग को गहरा किया और चीन-जर्मनी संबंध को एक नये स्तर तक उन्नत किया। चीन-जर्मनी सहयोग ने दोनों देशों की जनता को यथार्थ लाभ दिया है और चीन-यूरोप एवं एशिया-यूरोप सहयोग में सक्रिय मिसाल की भूमिका अदा की है। विश्व के प्रमुख आर्थिक समुदाय होने के नाते चीन व जर्मनी का विस्तृत कल्याण होता है। दोनों को विश्व की स्थिरता व समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए योगदान देना चाहिए।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन जर्मनी के साथ प्रयास करके द्विपक्षीय सामरिक साझेदारी संबंधों के विकास के लिए नया लक्ष्य निश्चित करना चाहता है।

गौरतलब है कि शी चिनफिंग रूस की राजकीय यात्रा करने के बाद जर्मनी पहुंचे हैं। जर्मनी में शी चिनफिंग जी-20 के 12वें शिखर सम्मेलन में उपस्थित होंगे।

(श्याओयांग)