मेदवेदेव से मिले शी चिनफिंग
  2017-07-05 10:27:32  cri

4 जुलाई को चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने मॉस्को में रूसी प्रधानमंत्री दिमित्री मेदवेदेव से मुलाकात की। मुलाकात में शी चिनफिंग ने कहा कि हाल में रूस का आर्थिक विकास बेहतर हुआ है और समाज स्थिर रहा है। वैश्विक आर्थिक मंदी की स्थिति में चीन व रूस के बीच आर्थिक व व्यापारिक सहयोग और पूंजी निवेश में यथार्थ सहयोग निरंतर विस्तृत हो रहा है, जिन्हें प्रचुर उपलब्धियां मिली हैं। रूस के साथ सहयोग करने के चीन का संकल्प कभी नहीं बदला है। चीन व रूस को एक दूसरे का समर्थन करके एक दूसरे के लिए खोलना चाहिए और सहयोग का विस्तार करना चाहिए, ताकि विश्व की शांति, स्थिरता व विकास में प्रबल शक्ति डाल सके।

इस दौरान मेदवेदेव ने कहा कि अब रूस-चीन संबंध इतिहास के सब से अच्छे दौर में हैं। दोनों के बीच तमाम सामरिक साझेदारी सहयोग दोनों देशों की जनता के कल्याण से मेल खाती है, साथ ही विश्व की शांति व विकास के लिए भी लाभदायक है। रूस चीन के साथ घनिष्ट उच्च स्तरीय आवाजाही पर बरकरार रखना चाहता है और चीन के साथ व्यापार, पूंजी निवेश, वित्त, ऊर्जा, कृषि, विमान निर्माण, बुनियादी सुविधा आदि के सहयोग का विस्तार करना चाहता है।

(श्याओयांग)