चीन-रूस व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों करें मजबूत
  2017-07-05 10:11:02  cri

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 4 जुलाई को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ मास्को के क्रेमलिन में इस वर्ष की तीसरी भेंट की। दोनों देशों के नेता एक साथ कोशिश करके चीन-रूस व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों को गहन करने पर सहमत हुए हैं।

स्थानीय समयानुसार 4 जुलाई के दोपहर शी चिनफिंग व पुतिन की भेंट समेत सिलसिलेवार महत्वपूर्ण गतिविधियां क्रेमलिन में आयोजित की गयीं। वार्ता में शी चिनफिंग ने कहा कि वर्ष 2013 के मार्च में राष्ट्रपति बनने के बाद मैंने अपनी पहली यात्रा के लिये रूस को चुना है। अभी तक मैंने छह बार रूस की यात्रा की थी। और राष्ट्रपति पुतिन के साथ मैंने 22 भेंट की थी।

शी चिनफिंग ने इस बात की पुष्टि की कि अब चीन-रूस संबंध इतिहास में सब से अच्छे दौर में हैं। उन्होंने बल देकर कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग हो रहा है। दोनों पक्षों को दोनों देशों के संबंधों के विकास की दिशा निश्चित करके राजनीतिक व रणनीतिक आपसी विश्वास को गहन करना, एक दूसरे का समर्थन देना, रणनीतिक सहयोग व व्यवहारिक सहयोग को मजबूत करना और मानवीय आदान-प्रदान को घनिष्ठ बनाना चाहिये।

पुतिन ने कहा कि आर्थिक व व्यापारिक सहयोग हमारा समान रुचि वाला मुद्दा है। इसके अलावा हमने महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर घनिष्ठ संपर्क रखने व समन्वय करने, और एक साथ खतरों व चुनौतियों का सामना करने पर भी चर्चा की। मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं चीन के साथ विभिन्न पक्षों में व्यापक सहयोग मजबूत कर सकूंगा। (चंद्रिमा)