रिपोर्ट के अनुसार 3 जुलाई को क़तर के एमिर ने कुवैत के एमिर को पत्र भेजकर सऊदी अरब आदि देशों द्वारा सुलह के लिए प्रस्तुत शर्तों का औपचारिक जवाब दिया। इसके पूर्व रूस और अमेरिका के नेताओं ने क्रमशः क़तर और सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमिरात के नेताओं से फोन पर बातचीत की और वार्ता तथा राजनयिक तरीके से संकट के समाधान को दोहराया।
इसकी चर्चा करते हुए चीनी प्रवक्ता कंग श्वांग ने कहा चीन को आशा है कि संबंधित पक्ष खाड़ी देशों के ढांचे में वार्ता और सलाह मशविरे से मतभेद का अच्छी तरह समाधान करेंगे। हम कुवैत की मध्यस्थता समेत खाड़ी क्षेत्र में स्थिरता की बहाली के लिए किसी भी प्रकार के प्रयास का समर्थन करते हैं। विश्वास है कि अरब देशों को शीघ्र ही स्वीकार्य रास्ता मिलेगा।
(श्याओ थांग)