उन्होंने कहा कि विश्व में भूखे लोगों का 60 प्रतिशत भाग मुठभेड़ों व मौसन परिवर्तन से प्रभावित देशों में है । साथ ही ये देश भी सूखे और बाढ़ से ग्रस्त हैं । नाइजीरिया, सोमालिया, दक्षिण सूडान और यमन में दो करोड़ लोगों पर संकट से गंभीर प्रभाव बना हुआ है । इन देशों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले किसानों के जीवन को नष्ट कर दिया गया है ।
सिल्वा ने कहा कि इन देशों में भूख को दूर करने के लिए सर्वप्रथम तौर पर शांति कायम की जानी चाहिये ।
( हूमिन )