वर्ष 2016 में चीन और रूस के बीच व्यापार रकम की 2.2 प्रतिशत वृद्धि हुई जबकि वर्ष 2017 के पहले पाँच महीनों में चीन-रूस व्यापार रकम 2 खरब 23 अरब युवान तक रही जो पहले से 33.7 प्रतिशत अधिक रही ।
विशेषज्ञों का मानना है कि चीन और रूस आर्थिक दृष्टि से एक दूसरे के पूरक हैं जो उनके बीच व्यापार का आधार है । चीन मुख्य तौर पर रूस को हल्की औद्योगिक, मशीनरी और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन वस्तुओं का निर्यात करता है जबकि रूस के निर्यातक उत्पादों में मुख्य तौर पर तेल, गैस, खनिज उत्पाद और प्राथमिक उत्पाद आदि शामिल हैं । अगर दोनों के बीच व्यापार की वृद्धि होती रही तो इस वर्ष के अंत तक व्यापार रकम 80 अरब अमेरिकी डॉलर तक जा पहुंचेगी ।
( हूमिन )