चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की पहली मुख्य ऊर्जा परियोजना समाप्त
  2017-07-04 15:35:07  cri

चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा सहिवाल आधारित बिजली संयंत्र का समापन समारोह 3 जुलाई को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सहिवाल क्षेत्र में आयोजित हुआ, यह चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे की पहली मुख्य ऊर्जा परियोजना है।

सहिवाल आधारित बिजली संयंत्र का निर्माण कार्य जुलाई 2015 में शुरू हुआ था। इस साल के जून तक, संयंत्र में दो जेनरेटर सेट आपरेशन शुरू हो चुके हैं।

चीन के ऊर्जा मंत्री ने समापन समारोह में कहा कि चीन और पाक सरकार और बिल्डर्स के बीच व्यापक सहयोग की वजह से, चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा की ऊर्जा परियोजना में ज्यादा उपलब्धियां हासिल हुई हैं। यह पाकिस्तान के आर्थिक विकास और जनता के जीवन सुधारने के लिए लाभदायक है।

पाक के पंजाब प्रांत का प्रथम मंत्री ने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा दोनों देशों का सपना है। सहिवाल आधारित बिजली संयंत्र की स्थापना पाकिस्तान के आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान के सबसे मुश्किल दौर में, चीन ने पाकिस्तान के ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण आदि क्षेत्रों में निवेश किया, और बड़ी मदद की।

(मीरा)