योजनानुसार पुन 6 जुलाई को आयोजित रेशम मार्ग सहयोग और विकास उच्च शिखर मंच में भाषण देंगे और 7 जुलाई को"नेपाल और चीन (कानसू) के बीच आर्थिक व्यापारिक सहयोग और आदान प्रदान"को थीम बनाकर वाणिज्यिक जगतों के प्रतिनिधियों के उन्मुख प्रमुख भाषण देंगे। इसके अलावा पुन कानसू प्रांत के संबंधित नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।
लानचो व्यापार मेले में भागीदारी के अलावा, उप राष्ट्रपति पुन पश्चिमोत्तर चीन के शानशी प्रांत के शीआन और यानआन दो मशहूर शहरों का दौरा भी करेंगे। 10 जुलाई को वे स्वदेश वापस लौटेंगे।
कानसू प्रांत के सरकारी न्यूज़ कार्यालय की जानकारी के अनुसार 23वें लानचो व्यापार मेले में मलेशिया और नेपाल प्रमुख अतिथि देश हैं। मेले के दौरान अतिथि देशीय भवन यानी नेपाली भवन और मलेशियाई भवन की शुरुआती रस्म आयोजित होगी, अतिथि देश का आर्थिक व्यापारिक सहयोग और आदान-प्रदान सम्मेनल बुलाया जाएगा।
(श्याओ थांग)