अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से विरासतों के संरक्षण को महत्व देने की अपील
  2017-07-04 11:08:49  cri

यूनेस्को की विश्व विरासत कमेटी की 41वीं महासभा के युवा मंच ने 3 जुलाई को वक्तव्य जारी कर लोगों से सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहरों के संरक्षण व मरम्मत को मजबूत करने और लोगों के सामाजिक कर्त्तव्य व संरक्षण की विचारधारा को उन्नत करने की अपील की।

32 देशों से आए 32 युवाओं ने वर्तमान मंच में भाग लिया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से धरोहरों के संरक्षण को महत्व देकर साथ मिलकर ऐतिहासिक विरासतों की रक्षा करने और समाज के अनवरत विकास पर ख्याल करने की अपील की।

गौरतलब है कि 41वीं विश्व विरासत महासभा में 2 जुलाई की रात को पोलैंड में उद्घाटित हुई। 11 दिवसीय सम्मेलन में चीन के छिंगहाई प्रांत के होह सिल सहित 34 इवेंटों पर विचार विमर्श किया जाएगा।

(श्याओयांग)