3 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र संघ स्थित स्थायी चीनी प्रतिनिधि ल्यू च्येई ने सुरक्षा परिषद की सलाह मश्विरे की अध्यक्षता की और जुलाई माह की कार्य योजना पारित की। उसी दिन में आयोजित एक न्यूज ब्रीफिंग में ल्यू च्येई ने क्रमशः संयुक्त राष्ट्र संघ के अन्य सदस्य देशों और देश विदेश की मीडिया को जुलाई में सुरक्षा परिषद के कार्य का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य देश होने के नाते, चीन अध्यक्ष देश के कार्यकाल में संबंधित विभिन्न पक्षों को वार्ता व सलाह मशविरे आदि शांतिपूर्ण तरीकों से मतभेदों का समाधान करने को आगे बढ़ाएगा।
सीरिया समस्या की चर्चा में ल्यू ने कहा कि सुरक्षा परिषद जुलाई में सीरियाई राजनीतिक प्रक्रिया, रासायनिक हथियार समस्या और मानवतावादी परिस्थिति पर विचार विमर्श करेगी। आशा है कि विभिन्न पक्षों के उभय प्रयास में उपरोक्त सम्मेलन में सक्रिय उपलब्धियां हासिल होंगी और सीरियाई स्थिति में सुधार होगा।
साथ ही ल्यू च्येई ने कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु ऊर्जा सवाल, सीरिया, कोलंबिया और साइप्रस आदि क्षेत्रीय गर्म सवालों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
(श्याओयांग)