स्थानीय समयानुसार 3 जुलाई की रात चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रेमलिन भवन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से भेंट की। दोनों देशों के नेताओं ने समान रुचि वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने चीन-रूस की मित्रता और भविष्य में दोनों देशों के विकास की चर्चा की।
शी चिनफिंग ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं फिर एक बार रूस की राजकीय यात्रा कर सकता हूं, और राष्ट्रपति पुतिन के साथ समान रुचि वाले मामलों की चर्चा कर सकता हूं। चीन-रूस संबंध व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध है। इसलिये महत्वपूर्ण मामलों के समाधान में दोनों के बीच घनिष्ठ आदान-प्रदान व समन्वय महत्वपूर्ण है। हम दोनों को सहयोग को मजबूत करते हुए एक दूसरे का समर्थन देना चाहिये। महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर दोनों को नीति-नियमों का आदान-प्रदान व कार्रवाइयों को समन्वय करना, एक साथ खतरों व चुनौतियों का सामना करना, एक साथ विश्व शांति, स्थिरता व समृद्धि को मजबूत करना चाहिये।
पुतिन ने राष्ट्रपति शी चिनफिंग का स्वागत करते हुए कहा कि रूस रूस-चीन संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है। मैं शी चिनफिंग की बातों से सहमत हूं। विश्वास है कि शी चिनफिंग की यह यात्रा रूस-चीन व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों में नयी शक्ति डाल सकेगी।
चंद्रिमा