3 जुलाई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने विशेष विमान द्वारा मास्को पहुंचकर रूस की राजकीय यात्रा शुरू की।
स्थानीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे शी चिनफिंग का विशेष विमान मास्को के विशेष विमान हवाई अड्डे पहुंचा। राष्ट्रपति शी चिनफिंग व उनकी पत्नी फंग लीय्वेन का रूस सरकार के उच्च अधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।
शी चिनफिंग ने हवाई अड्डे पर आयोजित स्वागत रस्म में भाग लिया। सैन्य बैंड ने दोनों देशों के राष्ट्रीय गीतों को बजाया। शी चिनफिंग ने सलामी दस्ते से सलामी ली।
शी चिनफिंग ने चीन सरकार व चीनी जनता की ओर से रूस सरकार व रूसी जनता को सच्चे दिल से अभिवादन व शुभकामनाएं दीं। शी ने कहा कि चीन व रूस दोनों अच्छे पड़ोसी देश, अच्छे दोस्त, अच्छे साझेदार हैं। दोनों देशों की जनता के बीच परंपरागत मित्रता का इतिहास बहुत लंबा है। वर्तमान में चीन-रूस व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध इतिहास में सबसे अच्छे चरण में हैं। दोनों पक्ष आपस के केंद्रीय हितों से जुड़े मामलों पर दृढ़ता से एक दूसरे का समर्थन देते हैं, और सक्रिय रूप से दोनों देशों की रणनीति को जोड़ते हैं। मैं राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को गहन करने, चीन-रूस के बीच विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग व समान रुचि वाले अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों का विचार विमर्श करने को मजबूत करने की प्रतीक्षा में हूं। (चंद्रिमा)