एंड्रे डेनिसोव ने कहा कि शी चिनफिंग की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ वार्ता करेंगे और दोनों देशों के बीच अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करेंगे ।
राष्ट्रपति पुतिन ने यह कहा कि रूसी अर्थव्यवस्था की बहाली हो रही है और इसकी आर्थिक वृद्धि नजर आ रही है । इस वर्ष के पूर्वार्द्ध में चीन और रूस के बीच व्यापार में 30 प्रतिशत अधिक रही है । दोनों देशों को अधिक आपसी लाभ वाले सहयोग की खोज करनी ही चाहिये ।
डेनिसोव ने कहा कि एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण को यूरोप-एशिया आर्थिक संघ के साथ जोड़ने से चीन और रूस के लिए सहयोग करने का नया मौका तैयार है । दोनों देशों ने 70 से अधिक पूंजीनिवेश सहयोग मुद्दों पर हस्ताक्षर किये हैं और साथ ही चीन और रूस के बीच रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्रों में यातायात, रसद, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण सामग्री और कृषि उपज आदि क्षेत्रों में सहयोग करने की बड़ी संभावना है ।
( हूमिन )