ब्रिक्स नव विकास बैंक ने 2 जुलाई को अगले पांच वर्षों के लिए समग्र रणनीति पेश की। जिसमें सतत् विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपना दो तिहाई ऋण बुनियादी सुविधाओं पर उपयोग किया जाएगा।
इस रणनीति के अनुसार, ब्रिक्स नव विकास बैंक स्वच्छ ऊर्जा, सिंचाई और स्वच्छ पानी आदि सतत् विकास कार्यक्रम पर ध्यान रखेंगा। बुनियादी सुविधा ब्रिक्स देशों और अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, बुनियादी सुविधा आर्थिक विकास और रोजगार के अवसर के लिए भी लाभदायक है।
भविष्य में ब्रिक्स नव विकास बैंक अपने कार्यक्रम का दूसरे देशों में विस्तार करेंगे। वर्तमान में बैंक नए सदस्य देशों को स्वीकार करने को तैयार है। नए सदस्य देशों की भागीदारी ब्रिक्स नव विकास बैंक अंतरराष्ट्रीय प्रभाव बढ़ाने और पूंजी में वृद्धि के लिए लाभदायक है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में ब्रिक्स नव विकास बैंक का अफ़्रीकी क्षेत्रीय केंद्र खोला गया है, दूसरा क्षेत्रीय केंद्र ब्राजील में खुलेगा। (मीरा)