शी चिनफिंग हांगकांग की यात्रा पूरी कर पेइचिंग वापस लौटे
  2017-07-02 16:23:13  cri

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग पहली जून को दोपहर बाद हांगकांग की सफल यात्रा पूरी कर अपने विशेष विमान से पेइचिंग वापस लौट आए।

शी चिनफिंग 29 जून को हांगकांग पहुंचे थे। यात्रा के दौरान उन्होंने मातृभूमि की गोद में हांगकांग की वापसी की 20वीं वर्षगांठ के सम्मेलन और हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र की 5वीं सरकार के पद ग्रहण की शपथ लेने वाली रस्म में भाग लिया। इसके अलावा वे हांगकांग की वापसी की 20वीं वर्षगांठ की खुशियां मनाने के समारोह में भी शरीक हुए। उन्होंने हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के पूर्व प्रमुख तुंग देसेम वारिंगिन (Tung Desem Waringin), लेउंग चुनयिंग (Leung Chun Ying) और वर्तमान प्रमुख प्रशासक कैरी लाम चेंग युए-न्गोर (Carrie Lam Cheng Yuet-ngor) तथा हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के प्रशासन, कानून निर्माण और अदालती संस्थाओं के जिम्मेदार व्यक्तियों से भी मुलाकात की। इनके अलावा, हांगकांग में शी चिनफिंग ने वहां स्थित चीनी जन मुक्ति सेना के विशेष दस्ते की सलामी ली और हांगकांग के विभिन्न जगतों के लोगों के साथ व्यापक संपर्क किया और बातचीत की।

(श्याओ थांग)