नेपाल 23वें लैनचौ निवेश व व्यापार मेले का प्रमुख अतिथि देश होगा
  2017-06-30 10:25:39  cri

चीन के विदेश प्रवक्ता लू कांग ने 29 जून को पेइचिंग में कहा कि नेपाल चीन में आयोजित होने वाले 23वें लैनचौ निवेश व व्यापार मेले में प्रमुख अतिथि देश बनेगा और चीन इस का स्वागत करता है । आशा है कि चीन और नेपाल एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण से व्यापक साझेदारी संबंधों के सतत विकास को आगे बढ़ाएंगे ।

23वें लैनचौ निवेश व व्यापार मेले का आयोजन 6 से 9 जुलाई तक पश्चिमोत्तर चीन के लैनचौ शहर में किया जाएगा । एक पट्टी एक मार्ग इस मेले का प्रमुख विषय होगा और नेपाल मेले में भाग लेने वाला प्रमुख अतिथि देश बनेगा ।

चीनी विदेश प्रवक्ता ने कहा कि चीन नेपाल को एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण के लिए सहपाठी मानता है और दोनों देशों के बीच संबंधित मामलों पर संपर्क कर रहे हैं । इधर के वर्षों में चीन और नेपाल के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग का तेज़ी से विकास होता रहा है । इस वर्ष के पूर्वाद्ध में नेपाल के प्रधानमंत्री व उप प्रधानमंत्री ने चीन में आयोजित बोआओ एशिया मंच तथा एक पट्टी एक मार्ग अंतर्राष्ट्रीय सहयोग शिखर सम्मेलन में भाग लिया । दोनों देशों के नेताओं ने इंटरकनेक्शन, फ्री ट्रेड, पोस्ट-आपदा पुनर्निर्माण आदि के सवालों पर सहमतियां संपन्न की हैं । दोनों देशों ने एक पट्टी एक मार्ग के सहयोग पर सरकारी स्तरीय एमओयू पर भी हस्ताक्षर किया । चीन को आशा है कि दोनों देश एक पट्टी एक मार्ग के निर्माण से पारंपरिक मैत्री और आपसी लाभ वाले सहयोग को आगे मजबूत कर सकेंगे ।

( हूमिन )