गुटेरेस ने पाकिस्तान में हुए टैंकर हादसे पर दुःख जताया
  2017-06-27 10:59:21  cri
25 जून को पूर्वी पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर क्षेत्र में तेल से भरे टैंकर के पलट जाने के बाद आग लगने से कम से कम 140 लोगों की मौत हुई और अन्य सौ से अधिक लोग घायल हुए। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने 25 जून को प्रवक्ता के माध्यम से बयान जारी कर इस हादसे पर गहरा दुःख जताया।

बयान में कहा गया कि गुटेरेस ने पाकिस्तानी जनता और सरकार के प्रति संवेदना व्यक्त की। कामना है कि घायल लोग शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे। जरूरत पड़ने पर संयुक्त राष्ट्र यथासंभव समर्थन देगा।

बताया जाता है कि कुछ घायलों की स्थिति गंभीर होने की वजह से मरने वालों की संख्या में वृदधि होने संभावना है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर पलटने के बाद वहाँ आसपास के गांवों से लोग तेल इकट्ठा कर रहे थे कि टैंकर में आग भड़क गई।

(श्याओ थांग)