चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 25 जून को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेशी मामला सलाहकार सरताज अज़ीज़ के साथ संवाददाता सम्मेलन आयोजित की और चीन-पाकिस्तान संबंध को लेकर चीन के रुख पर प्रकाश डाला।
वांग यी ने कहा कि मेरी पाकिस्तान यात्रा बहुत सफल रही। दोनों पक्षों ने रणनीतिक संपर्क किया और रणनीतिक सहमति को प्रगाढ़ किया। यह चीन और पाकिस्तान के बीच सभी मौसमों में रणनीतिक साझेदार संबंध के आगे विकास के लिए लाभदायक है। मैं यहां तीन पहलुओं पर जोर देना चाहता हूँ:
पहला, चीन और पाकिस्तान अपने-अपने मूल हितों और महत्वपूर्ण चिंताओं पर एक दूसरे का समर्थन करते रहेंगे। दोनों पक्षों के उचित हितों की रक्षा करेंगे। क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बनाए रखेंगे।
दूसरा, चीन-पाकिस्तान आर्थिक कोरिडॉर का निर्माण बेहतर रूप से किया जा रहा है, जिसमें प्रारंभिक उपलब्धियां हासिल हुईं, जिसने पाकिस्तान के नागरिकों को वास्तविक लाभ पहुंचाया गया है। चीन इस आर्थिक कोरिडॉर के निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए पाकिस्तान के साथ सहयोग करेगा।
तीसरा, पाकिस्तान हमेशा से अंतरराष्ट्रीय आतंक-रोधी संघर्ष के पहले मोर्चे पर खड़ा होता है। इधर के सालों में उसने आतंकवाद के मुकाबले में बड़ा योगदान दिया है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसका सक्रिय आकलन करना चाहिए। आतंक विरोधी मुद्दे पर पाकिस्तान द्वारा कोई कार्य न किए जाने वाली किसी भी कथन तथ्य से अनुकूल नहीं है, जो अन्याय है।
(श्याओ थांग)