पाक राष्ट्रपति की वांग यी से मुलाकात
  2017-06-26 12:19:27  cri

पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने 25 जून को इस्लामाबाद में यात्रा पर आए चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात की।

हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान और चीन भाई और दोस्त हैं, दोनों देशों के संबंध देशों के बीच संबंध की आदर्श मिसाल है। चीन के मूल हितों से जुड़े मुद्दों पर पाकिस्तान अविचल रूप से चीन का समर्थन करता है। उन्होंने विदेश मंत्री वांग यी की मौजूदा अफ़गानिस्तान और पाकिस्तान यात्रा का आभार व्यक्त किया कि इस यात्रा से पाकिस्तान-अफ़गानिस्तान संबंध में सुधार आएगा। पाकिस्तान पड़ोसी देशों के साथ मित्रवत और शांतिपूर्ण संबंध के विकास पर संलग्न है और वार्ता के माध्यम से विवादों के शांतिपूर्ण समाधान पर प्रयासरत है। शांगहाई सहयोग संगठन यानी एससीओ के नए सदस्य के रूप में पाकिस्तान विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर सहयोग मज़बूत करना चाहता है, ताकि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को समान रुप से बनाया जा सके।

वांग यी ने कहा कि चीन और पाकिस्तान हमेशा से एक दूसरे का सम्मान करते हुए आपसी समझ और समर्थन करते हैं। दोनों की दोस्ती हर समय बरकरार रहती है। पिछले महिने प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर पेइचिंग में"एक पट्टी एक मार्ग"अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच में भाग लिया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने उनके साथ अलग-लग तौर पर द्विपक्षीय भेंटवार्ता की। दोनों पक्षों के बीच चीन-बाकिस्तान संबंध के आगे विकास पर महत्वपूर्ण आम सहमतियां हासिल हुईं। चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर इन सहमतियों के समान रुप से अच्छी तरह कार्यान्वयन करने को तैयार है, ताकि विभिन्न क्षेत्रों के सहयोग में नई प्रगति हासिल हो सके।

वांग यी ने कहा कि पाकिस्तान एससीओ का औपचारिक सदस्य बन गया है। चीन ने इसकी बधाई दी और उम्मीद है कि पाकिस्तान एससीओ के ढांचे में सहयोग मज़बूत कर सकेगा।

(श्याओ थांग)