नेपाल के काठमांडू विश्वविद्यालय के कंफ्यूशियस कॉलेज की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ समारोह और अकादमिक संगोष्ठी 25 जून को काठमांडू में आयोजित हुई।
नेपाल स्थित चीनी दूतावास के राजनीतिक मामला कौंसुलर यांग शीछाओ ने कहा कि साल 2007 में काठमांडू विश्वविद्यालय और चीन के हपेई अर्थतंत्र व व्यापार विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से नेपाल में पहला कंफ्यूशियस कॉलेज की स्थापना की, जिसमें स्थानीय लोग शुद्ध चीनी भाषा सीखने के साथ-साथ चीनी संस्कृति भी जान सकते हैं।
वहीं, काठमांडू विश्वविद्यालय के उप प्रधान सुरेश मन श्रेष्ठा ने कहा कि इस कंफ्यूशियस कॉलेज की स्थापना से नेपाल और चीन के बीच अकादमिक और सांस्कृतिक आदान प्रदान एवं सहयोग के क्षेत्र में योगदान बढ़ेगा।
जानकारी के अनुसार वर्तमान में काठमांडू विश्वविद्यलय के कंफ्यूशियस कॉलेज ने काठमांडू में 4 कंफ्यूशियस कक्षाएं और 14 क्लासें चला चुके हैं, जिनमें 20 हज़ार से अधिक छात्र अध्ययन कर चुके हैं।
(श्याओ थांग)