वांग वेई क्वांग ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि चीन और भारत के बीच सामंजस्य के साथ सहयोग करने से पूरे एशिया व विश्व को लाभ मिलेगा । थिंक टैंक भी दोनों देशों के संबंधों के विकास में सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेंगे ।
वहीं, विजय गोखले ने कहा कि चीन और भारत दोनों विश्व अर्थव्यवस्था के विकास में स्तंभ बन गये हैं । लेकिन दोनों पक्षों के बीच वार्तालाप पहले की तुलना में कम हो गयी है । वर्तमान फोरम चीन और भारत के बीच गहन आदान प्रदान के लिए लाभदायक मंच तैयार है । थिंक टैंक भी चीन व भारत के बीच कारगर आदान प्रदान को बढ़ाने के लिए सकारात्मक भूमिका अदा कर सकेगा ।
फोरम में उपस्थित चीन व भारत के विद्वानों का मानना है कि चीन और भारत के सामने विकास की समान समस्याएं उभरती जा रही हैं । आशा है कि फोरम के आयोजन से चीन व भारत रणनीतिक सहयोग व साझेदार संबंधों के विकास के लिए सकारात्मक योगदान दे सकेगा ।
( हूमिन )