वांग यी ने कहा कि चीन दूसरे देशों के अन्दरूनी मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेगा, लेकिन दोस्तों की आवश्यकताओं पर चीन मदद देने को तैयार है । यात्राओं के दौरान मैंने पाक व अफगान नेताओं के साथ गहन रूप से विचारों का आदान प्रदान किया और व्यापक सहमति के आधार पर तीनों पक्षों की संयुक्त विज्ञप्ति संपन्न की गयी ।
वांग यी ने कहा कि मेरी यात्राओं में सकारात्मक प्रगतियां प्राप्त हुई हैं यानी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने एक दूसरे को सद्भावना जारी की है और संकट नियंत्रण संरचना की स्थापना पर सहमति जतायी है । चीन पाकिस्तान और अफगानिस्तान द्वारा दिये गये सकारात्मक संकेत का स्वागत करता है । चीन इन दोनों देशों का पड़ोसी होने के नाते यथासंभव कोशिश करने को तैयार है ।
( हूमिन )