चीनी विदेश मंत्री की पाक सेनाध्यक्ष से वार्तालाप
  2017-06-26 11:27:48  cri
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने 25 जून को इस्लामाबाद में पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष क़मर जावेद बाजवा से भेंट की ।

वांग यी ने यह आशा जतायी कि पाक सेना क्षेत्रीय शांति को बनाये रखने और चीन-पाक रणनीतिक सहयोग को मजबूत करने के लिए अधिक कोशिश करेगी । वांग यी ने कहा कि उनकी यात्रा का उद्देश्य पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संबंधों का सुधार करने तथा अफगान राजनीतिक सुलह को बढ़ाने के लिए तालमेल करना है । चीन ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ तीनों पक्षों की संयुक्त विज्ञप्ति जारी की है यानी कि पाक-अफगान संकट नियंत्रण संरचना की स्थापना का समर्थन किया जाएगा ।

क़मर जावेद बाजवा ने कहा कि पाक सेना आतंकवाद विरोधी कोशिश में संलग्न है और किसी भी आतंकवादी संगठन द्वारा पाक भूमि के माध्यम से आतंकवादी कार्यवाही करने की इजाजत न देगी ।

( हूमिन )