लाएज़न अफ़सर का गठन सम्मेलन नयी दिल्ली में आयोजित
  2017-06-24 18:03:20  cri

हाल ही में भारत स्थित चीनी दूतावास के लाएज़न अफ़सरों के गठन का सम्मेलन यानी लाएज़न ऑफ़िसरों का प्रशिक्षण भारत की राजधानी नयी दिल्ली में आयोजित हुआ।

भारत में चीनी नागरिकों और संस्थाओं की रक्षा करने को मज़बूत करने के लिए भारत स्थित चीनी दूतावास ने चीनी कारोबारों, प्रवासी चीनियों और चीनी छात्रों और वकीलों में से 16 लोगों को चुनकर लाएज़न ऑफ़िसर का ग्रुप बनाया।

(श्याओयांग)