चीन और पाकिस्तान ने शुक्रवार को चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के निर्माण की गारंटी देने के लिए सुरक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग को बेहतर बनाने पर सहमति जतायी।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) केंद्रीय समिति के राजनीतिक और कानूनी मामलों के आयोग के प्रमुख मंग च्येनचू और पाकिस्तान के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी जुबैर महमूद हयात के बीच हुई बैठक में यह समझौता हुआ।
मंग, जो सीपीसी केंद्रीय समिति के राजनीतिक ब्यूरो के भी सदस्य है, ने कहा, "चीन आतंकवाद को हम सभी का आम दुश्मन समझता है। चीन को आशा है कि आर्थिक गलियारा की सुरक्षा सुनिश्चित करने, और दोनों देशों और क्षेत्र की सुरक्षा एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए दोनों पक्ष आतंकवाद से लड़ने में निकट संपर्क और समन्वय मजबूत बनाएंगे।"
जुबैर ने कहा कि पाकिस्तान को पट्टी और मार्ग पहल के तहत सहयोग की सहज प्रगति और आर्थिक गलियारे के निर्माण की गारंटी के लिए चीन के साथ बेहतर सुरक्षा सहयोग की उम्मीद है।
(अखिल पाराशर)