2017 दक्षिण व दक्षिण पूर्वी एशिया मेला व निवेश मेला 12 से 18 जून तक दक्षिणी चीन के खूनमिंग शहर में आयोजित हो रहा है । मेले का उद्देश्य चीन और दक्षिण व दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के बीच व्यापार व पूंजीनिवेश को बढ़ावा देना है ।
एक पट्टी एक मार्ग के 33 तटस्थ देशों तथा दूसरे 86 देशों व क्षेत्रों के चार हजार से अधिक कारोबारों ने मेले में भाग लिया । उनमें 41.2 प्रतिशत भाग विदेशी कारोबार ही हैं । श्रीलंका से आए कारोबारों ने आभूषण, चाय, हस्तशिल्प और उपहार आदि वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी। मेले का दौरा करने वाले श्रीलंकाई संसद प्रतिनिधिमंडल के नेता गामिनी जयाविक्रमा पेरेरा ने कहा कि मेले के आयोजन से विभिन्न देशों के कारोबारों के लिए व्यापार करने का मंच तैयार किया गया है । आशा है कि अधिकाधिक श्रीलंकाई उत्पादन वस्तुओं का चीन में निर्यात किया जाएगा ।
उन्होंने कहा कि इधर के वर्षों में बहुत से चीनी पर्यटकों ने श्रीलंका का दौरा किया है । श्रीलंका इसी आधार पर चीन में पर्यटन का प्रसार करेगा ताकि देश में पर्यटन का निरंतर विकास बढ़ाया जा सके ।
मेले में भाग लेने गये श्रीलंकाई दूतावास की कांसुलर रूवंती अलियाराथना ने कहा कि श्रीलंका के कारोबारों ने इधर के वर्षों में आयोजित सभी खुनमिंग मेलों में भाग लिया है । मेले में भाग लेने से चीन में उनके व्यापार का विस्तार हुआ है । श्रीलंका एक पट्टी एक मार्ग के रास्ते के महत्वपूर्ण भाग पर स्थित है । आशा है कि व्यापार करने से श्रीलंका चीन के साथ अधिक संपर्क रखेगा ।
( हूमिन )