भारतीय रक्षा मंत्रालय ने 14 जून को यह घोषणा की कि भारत ने 13 जून को राजस्थान में सफलता के साथ एक नयी नाग टैंक रोधी मिसाइल का प्रक्षेपण किया।
भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) ने राजस्थान के रेगिस्तान में इस मिसाइल का प्रक्षेपण किया और वह सफलता के साथ लक्ष्य पर किया। इस मिसाइल में कई उच्च तकनीकों का प्रयोग किया गया है। उनमें इन्फ्रारेड इमेजिंग रडार भी शामिल हुआ है।
नाग मिसाइल भारत द्वारा खुद अनुसंधान की गयी टैंक रोधी मिसाइल है, जो भारत के व्यापक मिसाइल की विकास परियोजना में शामिल पाँच मिसाइलों में से एक है।
चंद्रिमा