नेपाल-भारत सीमा 48 घंटे रहेगी बंद
  2017-06-14 11:22:04  cri

28 जून को नेपाल में दूसरे चरण का स्थानीय चुनाव आयोजित होगा। इसके चलते कंचनपुर क्षेत्र स्थित नेपाल-भारत सीमा 48 घंटों के लिए बंद की जाएगी।

नेपाल-भारत समन्वय कमेटी ने 12 जून को माहेनद्रनगर में बैठक बुलाकर निर्णय लिया कि 26 से 28 जून तक कंचनपुर की नेपाल-भारत सीमा को बंद किया जाएगा।

कंचनपुर के संबंधित अधिकारी ने बताया कि चुनावों का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए नेपाल व भारत ने सीमा पर सुरक्षा आदि बढ़ाने को मंजूरी दी। जिनमें एक दूसरे को सूचना का आदान-प्रदान, सीमा पार अपराधियों पर प्रहार करना और जंगली जानवरों की तस्करी, हथियारों की तस्करी जैसी गैरकानूनी कार्यवाइयों पर प्रहार करना आदि शामिल हैं।

(श्याओयांग)