कोलकाता में भारतीय ड्रैगन बोट फेस्टिवल आयोजित
  2017-06-12 16:18:44  cri

कोलकाता स्थित चीनी कांसुलेट और स्थानीय चीनी प्रवासी संघ द्वारा आयोजित दूसरा भारतीय ड्रैगन बोट फेस्टिवल 11 जून को उद्घाटित हुआ ।

ड्रैगन बोट फेस्टिवल कोलकाता की एक झील में आयोजित हुआ । चीनी कांसुलेट की सहायता में चीन से आयातित पाँच ड्रैगन बोट इस फेस्टिवल में मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे ।

ड्रैगन बोट प्रतियोगिता के बाद शेर नृत्य, मार्शल आर्ट, थाईछी और गीत-संगीत आदि का प्रदर्शन हुआ । चीनी यून्नान प्रांत की पेपर कटींग प्रदर्शनी तथा चीनी परंपरागत भोज आदि भी फेस्टिवल में शामिल हुए ।

कोलकाता स्थित चीनी जनरल कौंसल मा चैन वू ने कहा कि चीनी प्रवासियों के कोलकाता में रहने का 170 साल इतिहास है । यहां ड्रैगन बोट फेस्टिवल आयोजित होने से चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान बढ़ाया गया है । आशा है कि भारत में रह रहे चीनी प्रवासी चीन और भारत के बीच आर्थिक व सांस्कृतिक सहयोग में विशेष भूमिका अदा कर सकेंगे ।

( हूमिन )