पाकिस्तानी सेना ने इस्लामिक स्टेट के ठिकाने को नष्ट किया
  2017-06-09 15:42:27  cri

पाकिस्तानी सेना ने 8 जून को कहा कि पाकिस्तानी सुरक्षा बल ने हाल ही में बलूचिस्तान प्रांत में जारी छापेमारी में इस्लामिक स्टेट और उसके समर्थक लश्कर-ए-झंगवी के सशस्त्र ठिकाने को नष्ट किया। साथ ही बड़े पैमाने पर हथियार भी बरामद किये।

1 जून को मस्तंग में शुरू हुई यह छापेमारी तीन दिन तक चली। सूत्रों के मुताबिक लश्कर-ए-झंगवी के करीब 10 से 15 आतंकवादी मस्तंग में छिपे हुए हैं। अब लश्कर-ए-झंगवी इस्लामिक स्टेट के साथ संबंधों को मजबूत बना रहा है और इस्लामिक स्टेट के पाकिस्तान में छिपने के लिए ठिकानों की बंदोबस्त करने में मदद कर रहा है। छापेमारी के बाद सुरक्षा बल ने ठिकाने से 50 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक, आत्मघाती हमले हेतु कई वेस्ट और स्नाइपर राइफल आदि हथियार बरामद किए हैं।

(नीलम)