भारत के आंध्र प्रदेश के बालाघाट के एक पटाखे कारखाने में हाल ही में हुए विस्फोट से कम से कम 14 व्यक्तियों की मौत हुई है और बहुत से लोग घायल हुए हैं ।
पुलिस के मुताबिक यह पटाखा कारखाना शहर के खास क्षेत्र से 5 किलोमीटर की दूरी पर है । जब विस्फोट हुआ तब 40 मजदूर कारखाने में काम कर रहे थे । आरंभिक जांच के अनुसार किसी के सिगरेट फेंकने से विस्फोट हुआ है ।
रिपोर्ट है कि बालाघाट में वर्ष 2015 में भी ऐसा विस्फोट हुआ था तब कम से कम 12 मकान ढ़ह गये और तीन लोग मारे गये ।
( हूमिन )