ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं : भारतीय रिजर्व बैंक
  2017-06-08 10:53:57  cri

भारत के केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ने 7 जून को अपनी एक बैठक में 6.25 प्रतिशत की बेंचमार्क रेपो रेट बनाये रखने की घोषणा की ।

वर्तमान में भारत की मुद्रास्फीति और आर्थिक मंदी का संकेत नजर आ रहा है । प्रथम तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर केवल 6.1 प्रतिशत रही जो पिछले साल की तुलना में कम है । अगले महीने से शुरू माल व सेवा कर के सुधार यानी जीएसटी से आर्थिक वृद्धि पर कुछ प्रभाव पड़ेगा । इसी पृष्ठभूमि में भारतीय रिजर्व बैंक ने यह फैसला किया । अधिकांश विश्लेषकों का मानना है कि भारत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं लाएगा ।

( हूमिन )