एनएसजी में भारत की सदस्यता पर रुख वैसा रहा है :चीन
  2017-06-07 10:40:04  cri

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने 6 जून को पेइचिंग में संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह यानी एनएसजी में भारत की सदस्यता के प्रति चीन का रुख वैसा ही बना हुआ है ।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि किसी भी देश, जो परमाणु अप्रसार संधि यानी एनपीटी पर हस्ताक्षर नहीं करता है, की एनएसजी में शामिल होने का सवाल इस ग्रुप के सभी सदस्य देशों के द्वारा सामूहिक तौर पर किया जाना चाहिये । चीन का रूस समेत दूसरे सदस्य देशों के साथ घनिष्ठ संपर्क बना हुआ है । दूसरे पक्षों का भी मानना है भी कि ग्रुप के मापदंड का पालन किया जाना चाहिये ।

चीनी प्रवक्ता ने कहा कि चीन का रुख है कि सर्वप्रथम भेदभाव रहित सहमति संपन्न की जानी चाहिये और इसके आधार पर दूसरे देशों की सदस्यता पर विचार विमर्श किया जाएगा । इस महीने जब ग्रुप का पूर्णाधिवेशन होगा तब चीन दूसरे पक्षों के साथ संबंधित सवाल का समाधान करेगा ।

( हूमिन )