एक पट्टी एक मार्ग की रणनीति विकासशील देशों के लिए बड़ा मौका
  2017-03-05 16:30:22  cri

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 5 मार्च को पेइचिंग में सरकारी कार्य रिपोर्ट पेश की। उनके अनुसार एक पट्टी एक मार्ग की रणनीति को मजबूती से लागू किया जाएगा। इसकी चर्चा में चीन स्थित नेपाल के राजदूत लीलामणी पौड्याल ने कहा कि मेरे ख्याल से एक पट्टी एक मार्ग का निर्माण न सिर्फ़ चीन तथा इस क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिये बल्कि विश्व आर्थिक विकास के लिये भी बड़ी भूमिका अदा करेगा। वह भी नेपाल जैसे विकासशील देशों के विकास के लिए बड़ा मौका लाएगा।

नेपाल चीन का मैत्रीपूर्ण पड़ोसी देश है। दोनों के बीच व्यापार बहुत प्राचीन समय से ही घनिष्ट रहा है। लेकिन अब नेपाल का आर्थिक विकास पिछड़ा है, जनता का जीवन स्तर भी उन्नत नहीं है। एक पट्टी एक मार्ग रणनीति लागू करने से नेपाल के आर्थिक व सामाजिक विकास को बढ़ावा देने और जनता के जीवन स्तर में सुधार करने के लिये सकारात्मक भूमिका अदा करेगा। हाल के कई वर्षों में चीन ने नेपाल में पनबिजली, कृषि, पर्यटन आदि क्षेत्रों में बड़ा पूंजी-निवेश किया। रेलवे व विमानन उद्योग में दोनों का सहयोग भी मजबूत हो रहा है। साथ ही नेपाल-चीन पोर्टों के खुलने से दोनों के व्यापार व आवाजाही का विस्तार हुआ है। इस रणनीति के लागू होने से नेपाल-चीन का सहयोग दोनों देशों की जनता को वास्तविक लाभ पहुंचाएगा। मुझे विश्वास है कि एक पट्टी एक मार्ग की रणनीति चीन व दक्षिण एशियाई देशों के बीच आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान को ज़रूर मजबूत करेगी।

(चंद्रिमा)