भारतीय हॉकी टीम ने जर्मनी के खिलाफ मिली निराशाजनक हार से उबरते हुए अर्जेंटीना को शिकस्त दे दी। मंगलवार देर शाम हुए मुकाबले में भारतीय पुरुषों ने शानदार प्रदर्शन कर अर्जेंटीना को 2-1 से हराया।
मैच शुरू होने के कुछ ही देर यानी 8वें मिनट में मणिपुर के चिंगलेंगसाना ने पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर दिया। इस तरह भारतीय टीम पहले क्वार्टर में ही 1-0 की बढ़त बना चुकी थी। इसके बाद दोनों टीमें गोल करने के लिए संघर्ष करती रही, हालांकि अर्जेंटीना के मुकाबले भारतीय खिलाड़ी मैच में ज्यादातर समय हावी रहे। 35वें मिनट में कोथाजीत सिंह ने गोल कर भारत को 2-0 की अहम बढ़त दिला दी। लेकिन चौथे क्वार्टर में अर्जेंटीना ने तेज तर्रार गेम दिखाया और उसे इसका फायदा भी मिला, जब 49 वें मिनट में गोंजालो पेइलत ने गोल कर दिया। अंतिम मिनटों में अर्जेंटीना ने भारत पर दबाव बनाए रखा, लेकिन भारतीय गोलकीपर और कप्तान पी.आर.श्रीजेश ने शानदार बचाव किया। इस तरह भारत जर्मनी वाली स्थिति में आने से बच गया।
इस जीत के साथ ही भारत की 36 साल बाद क्वार्टर फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीद भी बढ़ गयी है। वहीं भारत के ऑस्ट्रेलिया से मैच होने की संभावना भी कम हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ भारत का रिकॉर्ड काफी खराब रहा है।
अर्जेंटीना और भारत के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो, हाल के वर्षों में अर्जेंटीना का भारतीय टीम के खिलाफ़ अच्छा प्रदर्शन रहा है। साल 2009 के बाद यह पहला मौका है, जब भारत ने फुटबाल क्रेजी देश अर्जेंटीना को हॉकी के मैदान पर हराने में सफलता पायी है।
इससे पहले भारत अपने पहले लीग मैच में आयरलैंड को हरा चुका है, जबकि दूसरे मैच में उसे अंतिम क्षणों में जर्मनी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
दो जीत और एक हार के बाद भारत ग्रुप बी में जर्मनी के बाद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
भारत का अगला मुकाबला 11 अगस्त को नीदरलैंड से होगा। अगर भारतीय टीम उस मैच को जीतने में सफल रही तो, वह क्वार्टरफाइनल में जगह बना लेगी।
अनिल आज़ाद पांडेय