चीनी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दर घटाई
  2015-06-28 16:55:25  cri

चीनी केंद्रीय बैंक यानी चीनी जन बैंक ने 27 जून को घोषणा की कि 28 जून से चीनी मुद्रा रनमिनबी की कर्ज और जमा की बुनियादी दर घटायी जाएगी ताकि उद्यमों के पूंजी आकर्षण का बोझ कम किया जाए। इसके अलावा चीनी केंद्रीय बैंक ने निर्धारित मापदंडों से मेल खाने वाली कुछ वित्तीय संस्थाओं के प्रति जमा सुरक्षित राशि अनुपात भी घटाया है।

चीनी केंद्रीय बैंक ने एक साल की बुनियादी कर्ज दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 4.85 प्रतिशत की है और एक साल की बुनियादी जमा दर 0.25 प्रतिशत घटाकर 2 प्रतिशत कर दी। बाकी मियाद की कर्ज और जमा दर भी घटायी गयी है।

इसके साथ ही चीनी केंद्रीय बैंक ने कृषि और लघु उद्यमों को निर्धारित अनुपात से कर्ज देने वाले बैंकों के प्रति जमा सुरक्षित राशि अनुपात भी 0.5 प्रतिशत घटायी गई है।

केंद्रीय बैंक के जिम्मेदार व्यक्ति ने कहा कि ब्याज दर और जमा सुरक्षित राशि अनुपात घटाने का मुख्य उद्देश्य ढांचागत सुधार में मौद्रित नीति की भूमिका निभाकर स्थिर, स्वस्थ और निरंतर विकास बढ़ाने के साथ साथ पूंजी आकर्षण का खर्च कम करना है।

उन्होंने कहा कि बाद में केंद्रीय बैंक अधिक सक्रियता से आर्थिक विकास की नई सामान्यता से मेल खाएगा।