ऑस्ट्रेलियाई पूर्व प्रधान मंत्री केविन रुड ने शांगहाई में अनुसंधान रिपोर्ट जारी की
  2015-04-23 16:36:49  cri

22 मई को शांगहाई में आयोजित केविन रुड की शी चिनफिंग की सत्ता में चीन-अमरीका संबंध नाम की अनुसंधान रिपोर्ट संबंधी न्यूज ब्रीफिंग में विद्वान की हैसियत से आये ऑस्ट्रेलियाई पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड ने चीनी अर्थव्यवस्था के भविष्य पर अपने विचार रखा। उनका अनुमान है कि आगामी 10 वर्षों में चीनी अर्थव्यवस्था की मध्य या तेज गति से वृद्धि होगी।

वे चीनी अर्थव्यवस्था के ढह जाने वाले विचार से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि चीन सरकार के सामने कुछ समस्याएं आई हैं, उदाहरण के लिये, बढ़ती उम्र वाली आबादी की वृद्धि, स्थानीय सरकार के ऋण आदि, फिर भी चीन सरकार इन समस्याओं के समाधान के लिये काफी कदम उठा रही है।

केविन रुड के विचार में अगर चीनी अर्थव्यवस्था में समस्या पैदा होगी तो चीन काफी वित्त और मैद्रिक नीति से समस्या के समाधान करने में सक्षम है।

केविन रुड के विचार में अभी चीन आर्थिक सहयोग से अपने प्रभाव को विस्तृत करना चाहता है। रेनमिनबी यानी चीनी युआन का प्रभाव अधिक बड़ा होगा। चीन वैश्विक नियम और व्यवस्था का विनाश करना नहीं चाहता, वह इसे सुधारना चाहता है। (रूपा)