चीन में अपस्फीति नहीं
  2015-03-15 13:34:43  cri

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 15 मार्च को पेइचिंग में कहा कि हालांकि चीन में वस्तुओं की कीमतों का सामान्य स्तर नीचे है, लेकिन चीन में अपस्फीति नहीं है।

उन्होंने कहा कि अपस्फीति का मतलब है कि एक देश में वस्तुओं की कीमतों के सामान्य स्तर में नकारात्मक वृद्धि हुई। लेकिन चीन के सीपीआई या कीमतों के सामान्य स्तर में सकारात्मक वृद्धि हो रही है। इसलिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है कि चीन में अपस्फीति हुई।

(दिनेश)