चीनः अगले 5 सालों में वार्षिक आर्थिक विकास दर 7 - 8 प्रतिशत के बीच रहेगी
  2014-04-10 14:28:53  cri

एशिया और उभरती अर्थव्यवस्थाओं में आर्थिक संकट के पैदा होने की संभावना कम है। यह उम्मीद लगाई जा रही है कि अगले 5 सालों में चीन की वार्षिक आर्थिक विकास दर 7 से 8 प्रतिशत के बीच रहेगी। बोआओ एशिया मंच की कार्यकारी परिषद के उप अध्यक्ष और चीन के प्रमुख प्रतिनिधि ज़ेंग यानपेई ने 9 अप्रैल को बोआओ एशिया मंच के वर्ष 2014 आर्थिक संभावनाः बोआओ एशिया मंच के परिषद सदस्यों की बैठक में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पिछले साल वैश्विक अर्थव्यवस्था में कुछ नये परिवर्तन हुए। विकसित अर्थव्यवस्थाओं में विभिन्न स्तरीय सुधार हुआ, जबकि उभरती अर्थव्यवस्थाओं के आर्थिक विकास की गति धीमी रही।

चीनी आर्थिक स्थिति से संबंधित ज़ेंग यानपेई के राय के अनुसार पिछले 30 से अधिक सालों में चीनी अर्थव्यवस्था का तेजी से विकास हुआ है। इसके बाद चीनी अर्थव्यवस्था चरण बदलाव में प्रवेश कर गया है। चीनी अर्थव्यवस्था का मौजूदा मुख्य कार्य परिवर्तन, उन्नयन और संरचनात्मक समायोजन है। यह उम्मीद है कि अगले 5 सालों में चीन की वार्षिक आर्थिक विकास दर 7 से 8 प्रतिशत के बीच रहेगी।

(हैया)