रोमानियाई नेताओं से मिले ली खछ्यांग
  2013-11-28 10:30:05  cri

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 27 नवंबर को रोमानियाई राष्ट्रपति एवं दोनों संसद सदनों के अध्यक्षों से मुलाकात की। रोमानियाई राष्ट्रपति बासेस्खु से मुलाकात के समय ली खछ्यांग ने कहा कि उनकी वर्तमान रोमानियाई यात्रा का मकसद परम्परागत मैत्री को प्रगाढ़ करना और यथार्थ सहयोग करना है। चीन रोमानिया के साथ व्यापार, पूंजी निवेश और बुनियादी संरचनाओं के क्षेत्रों के यथार्थ सहयोग को गहरा करने, सांस्कृतिक आदान प्रदान व लोगों की आवाजाही का विस्तार करने और अंतर्राष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों में संपर्क व समनव्य को मज़बूत करने को तैयार है।

रोमानियाई संसद अध्यक्षों से बातचीत में ली खछ्यांग ने आशा जताई कि दोनों देशों के सांसद आपसी यात्रा करने से आपसी समझ को प्रगाढ़ करेंगे। चीन रोमानिया के साथ तमाम मैत्रीपूर्ण सहयोगी साझेदारी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए व्यापक प्रयास करना चाहता है।

(श्याओयांग)